पर्यटन

सफर का मजा दोगुना कर देंगी 9 तरह की टैक्सी सर्विसेज

सफर को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए लोग टैक्सी या कैब से आना-जाना पसंद करते हैं। वैसे रोजाना इससे ट्रैवल करने वालों को इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो टैक्सी के लिए कौन–सी कार चुन रहे हैं लेकिन कुछ लोग टैक्सी सर्विस का फायदा लेते हुए लिमोजिन जैसी कार का ऑप्शन भी चुनते हैं।

चाहे कम दूरी का सफर करना हो या ज्यादा आजकल लोग टैक्सी या कैब का सफर पसंद करते हैं। सेफ्टी से लेकर तय किराये तक टैक्सी सर्विसेज लोगों को ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक लगती है। लेकिन क्या आपको पता है टैक्सी सर्विसेज में सिर्फ एक या दो नहीं, दर्जनों कैटेगरी मौजूद है। आइए चलते हैं टैक्सी के इस मजेदार सफर पर।

ट्रेडिशनल टैक्सी सर्विस
ये लगभग हर शहर में मीटर से चलने वाली स्टैंडर्ड टैक्सी सर्विस होती है। इसे आप अपने फोन कॉल या मोबाइल ऐप के जरिए एडवांस में बुक कर सकते हैं। इसका किराया तय होने वाली दूरी और समय पर निर्भर करता है।

एयरपोर्ट टैक्सी
ये खासतौर से एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को पिक–ड्रॉप करने वाली टैक्सी सर्विस है। एयरपोर्ट और लोकेशन के आधार पर आपसे फिक्स रेट या फिर मीटर के आधार पर किराया लिया जाता है।

ग्रीन टैक्सी
कुछ शहरों में इको-फ्रेंडली या ग्रीन टैक्सी सर्विस शुरू की गई है। प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इस सर्विस में इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल किया जाता है।

लिमोजिन
शादी-ब्याह या कोरपोरेट कार्यक्रमों में लोगों को लाने ले जाने के लिए इस लक्ज़री टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल होता है। इस टैक्सी में शोफर भी साथ होता है और इसे किसी खास मौके के लिए बुक किया जा सकता है।

वॉटर टैक्सी
जिन शहरों में लोग नदी, तालाब जैसे जल माध्यमों से सफर करते हैं उनके लिए यह सर्विस होती है। कोच्चि में वॉटर टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है और अब मुंबई में भी जल्द ही इसी तरह की टैक्सी सर्विस सफर के लिए उपलब्ध होगी।

शटल सर्विस
शटल टैक्सी फिक्स रूट और समय पर ही उपलब्ध होती हैं। इसमें यात्रियों को होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों से ही पिक या ड्रॉप किया जाता है। इस सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर टूरिस्ट करते हैं।

पैट के साथ टैक्सी सर्विस
कुछ कंपनियां ऐसी टैक्सी सर्विसेज उपलब्ध करा रही हैं, जिसमें लोग अपने पैट्स को भी साथ ले जा सकत हैं। उन्हें सही सुरक्षा और सीट उपलब्ध कराई जाती है।

लंबी दूरी की टैक्सी सर्विसेज
इस तरह की सर्विस में आप एक शहर से दूसरे शहर या फिर दूसरे राज्य के लिए भी टैक्सी बुक कर सकते हैं। आम टैक्सी के मुकाबले इसमें ज्यादा आरामदायक और बड़ी गाड़ी इस्तेमाल में लाई जाती है।

शेयर्ड टैक्सी
इस तरह की सर्विस में कई यात्री एक ही दिशा में जाने के लिए एक ही टैक्सी में सफर करने का विकल्प चुन सकते हैं। जिन्हें रोजाना टैक्सी से सफर करना पड़ता है, उनके लिए यह बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। यात्रियों को अलग-अलग स्टॉप पर उतारने की वजह से ऐसे सफर में ज्यादा वक्त लग सकता है।

Related Articles

Back to top button