देश-विदेश
दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा…

दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर और यात्री के बीच विवाद हो गया। यात्री पर धार्मिक नारे लगाने और शराब पीने का आरोप है जबकि यात्री ने क्रू मेंबर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विमान में हंगामे के बाद यात्री को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर और क्रू मेंबर के बीच झड़प।
पैसेंजर ने उड़ान के दौरान शराब पी
क्रू मेंबर्स ने मुझे प्रताड़ित किया
दिल्ली से कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान ऑपरेशनल कारणों से 3 घंटे तक दिल्ली एअरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा रहा। क्रू मेंबर का आरोप है कि विमान के उड़ान भरने के बाद एक यात्री ने फ्लाइट में हंगामा मचा दिया। वहीं, पैसेंजर ने क्रू मेंबर्स पर प्रताड़ित करने और बुनियादी सुविधाएं मुहैया न कराने का आरोप लगाया है।