न प्यार मिला, ना साथी… एक साल भी नहीं चल पाई थी Rekha की शादी

हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकारा रेखा जितना अपनी शादी के लिए सुर्खियों में नहीं रहीं उतना वह अपने पति की मौत के लिए चर्चा में आई थीं। जब उनके पति की मौत हुई तो वह पूरे देश में डायन कहलाईं। फिल्म इंडस्ट्री ने भी उनसे दूरी बना ली थी। जानिए इस बारे में।
रेखा (Rekha), हिंदी सिनेमा की उम्दा और खूबसूरत अदाकारा, जिनके पिता साउथ के जाने-माने अभिनेता जेमिनी गणेशन थे और मां पुष्पावल्ली भी एक अभिनेत्री थीं। उनके खून में अभिनय था, लेकिन जिंदगी में प्यार की कमी रही। न पिता का प्यार मिला, ना ब्वॉयफ्रेंड और ना ही पति का।
रेखा बहुत छोटी थीं, जब उन्होंने सिनेमा में कदम रखा। जिस उम्र में लोग खेलते हैं, वो कैमरे के सामने आईं और अदाकारी दिखाई। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक… अपने उम्दा अभिनय के दम पर उन्होंने खुद को सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार किया। एक्टिंग करियर शानदार चल रहा था, लेकिन इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ सुर्खियां बटोर रहा था।
प्यार में बदकिस्मत एक्ट्रेस
रेखा प्रोफेशनल करियर में भले ही ऊंचाइयों पर थीं, लेकिन प्यार के मामले में उनकी किस्मत खास अच्छी नहीं रही। उनका नाम कई अभिनेताओं से जुड़ा लेकिन बात शादी तक तो दूर, विवादों में घिर जाता। शादीशुदा अमिताभ बच्चन संग अफेयर की खबरों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। मगर उनके साथ भी उनका प्यार मुकम्मल न हो पाया।
कौन था एक्ट्रेस रेखा का पति?
रेखा प्यार की तलाश में थीं और आखिरकार उनकी मुलाकातसाल 1990 की शुरुआत में दिल्ली बेस्ड बिजनेस टाइकून मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) से हुई। एक महीने की मुलाकात में ही रेखा ने शादी का फैसला कर लिया था। यहां तक कि उन्होंने मुकेश के लिए स्टारडम तक छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन शादी के बाद चीजें वैसी नहीं रहीं, जैसी उन्होंने सोच रखी थीं।
जब शादी के बाद रेखा और मुकेश लंदन हनीमून के लिए गए तो सब कुछ बदल गया। रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में बताया गया कि मुकेश क्रोनिक डिप्रेशन से जूझ रहे थे। वह रेखा को ताने भी मारते थे- जैसे उनकी जिंदगी में भी एक AB (उनका थेरेपिस्ट आकाश बजाज) है। जब दोनों वहां से लौटे तो रेखा मुंबई आ गईं और उन्होंने उनसे दूर होने का फैसला कर लिया।
सास ने बुलाया था रेखा को डायन
रेखा और मुकेश ने तलाक की अर्जी दायर की और तलाक फाइनल हुआ भी नहीं था कि 2 अक्टूबर 1990 को बिजनेसमैन ने कथित तौर पर एक्ट्रेस के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुकेश के निधन के बाद रेखा पूरे देश के लिए डायन बन गईं। उनकी सास ने कहा, “डायन मेरे बेटे को खा गई।”
फिल्म इंडस्ट्री ने बनाई थी दूरी
रेखा को हर ओर नफरत मिली। यहां तक कि इंडस्ट्री में भी लोगों ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में रेखा के बारे में कहा था, “रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के माथे पर ऐसा कलंक लगाया है कि उसे आसानी से धोना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि इसके बाद कोई भी इज्जतदार परिवार किसी भी अभिनेत्री को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से पहले दो बार सोचेगा। पेशेवर तौर पर भी यह उसके लिए मुश्किल होने वाला है। कोई भी ईमानदार निर्देशक उसके साथ फिर कभी काम नहीं करेगा। दर्शक उसे भारत की नारी या इंसाफ की देवी के रूप में कैसे स्वीकार करेंगे?”
रेखा ने क्या कहा था?
रेखा ने सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में सालों बाद इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन मेरे साथ हुई सबसे अच्छी बात थी क्योंकि मुझे लोगों के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी मिल गई थी।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी एहसास हुआ कि उनके आस-पास, उनके पति के साथ क्या हो रहा है, तो उन्होंने कहा, “मुझे कुछ भी एहसास नहीं हुआ। पूरा नाम बताने से पहले ही सब कुछ खत्म हो गया था।”