उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी : भक्ति धाम में चोरी करने वाली छह महिलाएं अरेस्ट

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को भक्ति धाम मनगढ़ में दर्शन के लिए पहुंचीं महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन और पर्स उड़ाने वाली छह महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके पास से चोरी के जेवरात भी मिले हैं।

सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के पीपरवार निवासी अनीता देवी शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति धाम मनगढ़ दर्शन करने आई थीं। मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर कुछ महिलाओं ने लोगों के गले से चेन समेत पर्स उड़ा दिया। अनीता की चेन भी चोरी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने महिला श्रद्धालुओं की मदद से चोरी करने वाली छह महिलाओं को पकड़ लिया।

पकड़ी गई महिलाओं में सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर की शांति देवी, पूनम देवी, प्रीति व नगर कोतवाली के चिलबिला की करीना, पूजा और वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के बड़ा लालूपुर निवासी सुनीता शामिल हैं। लिखापढ़ी के बाद सभी को जेल भेजा गया।

संचालक समेत छह आरोपी गिरफ्तार
एसओजी-2 की टीम ने थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास क्षेत्र के पीछे झाड़ी में जुआ खेलने के आरोप में रविवार शाम छापा मारकर संचालक समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5731 रुपये नगद और पांच मोबाइल बरामद हुए। संचालक के मोबाइल में भाग्य लक्ष्मी एप मिला।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संचालक कैंट सदर निवासी हेमंत कुमार, कांशीराम आवास निवासी आफरोज व जवाहिर गौड़, नथुनी प्रसाद, नदेसर निवासी शैलेंद्र सोनी और गिलट बाजार निवासी मदन यादव है।

कैंट स्टेशन पर 8.64 लीटर अंग्रेजी शराब मिली
कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से जीआरपी ने रविवार को एक यात्री को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 8.64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कैंट इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि आरोपी पटना के आलमगंज गायघाट निवासी सनी कुमार है। वह वाराणसी से शराब की खेप लेकर पटना बेचने जा रहा था।

Related Articles

Back to top button