विराट कोहली का दोस्त 136 साल का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने साल 2025 में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस टीम का हिस्सा रहा एक खिलाड़ी आयरलैंड में 136 पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने जा रहा है। साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी है।
दरअसल, ईसीबी ने शुक्रवार को आयरलैंड दौरे के लिए अपनी टी20 टीम का एलान किया है। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपने पड़ोसी देश में जाएगी और जैकब बैथल इस टीम की कप्तानी करेंगे। ये मैच 17, 19 और 21 सितंबर को डबलिन में खेले जाएंगे।
बैथल बनाएंगे रिकॉर्ड
बैथल इसी के साथ 136 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बनेंगे। अभी तक ये रिकॉर्ड मोंटी बाउडेन के नाम है। बाउडेन ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और साल 1889 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी की थी। वह उस समय 23 साल 144 दिनों के थे। बैथल की उम्र इस समय 21 साल 297 दिन है और जब वह कप्तानी करने अपने पहले मैच में उतरेंगे तब उनकी आयु 21 साल 329 दिन होगी।
बैथल ने पिछले साल ही सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। एक साल में वह तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान जोस बटलर आयरलैंड दौरे पर बैथल की कप्तानी में खेलेंगे। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
ऐसा रहा है करियर
बैथल ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका औसत 40.14 का रहा है और स्ट्राइक रेट 154.39 का रहा है। उनके नाम दो अर्धशतक हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रन है। वहीं बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 12 वनडे और चार टेस्ट मैच भी खेले हैं। वनडे में उनके बल्ले से 317 रन निकले हैं और टेस्ट में उन्होंने 271 रन बनाए हैं।