हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुरुवार को हरलीन देओल की शानदार पारी के दम पर यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। हरलीन ने बुधवार को रिटायर होने की निराशा से उबरते हुए 24 घंटे बाद ही 39 गेंदों में नाबाद 64 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस टीम ने नेट-साइवर ब्रंट के 43 गेंदों में 65 रन की बदौलत पांच विकेट पर 161 रन बनाए। इसमें अमनजोत कौर ने 38 और निकोला कैरी ने 32 रन की रन की पारी खेली। जवाब में हरलीन कौर ने नए जोश और इरादे के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 18.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
हरलीन ने मुंबई की अनुभवी शबनीम इस्माइल के एक ओवर में तीन चौके लगाए। उन्होंने 15वें ओवर में स्पिनर संस्कृति गुप्ता की गेंद पर स्वीप शाट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। क्लो ट्रियोन ने 11 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेलकर हरलीन का साथ दिया और मैच को जीत तक लेकर गईं।
हालांकि इससे पहले वारियर्स के लिए मेग लेनिंग (25) किरण नवगिरे (10) ने जल्द आउट होकर टीम के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। वहीं मुंबई की पारी में भी प्रारंभिक बल्लेबाजों के लगातार ओवरों में आउट होने के बाद साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) ने पारी को संभाला।



