मनोरंजन

कटरीना कैफ की फिल्म ने जैकी श्रॉफ को कर दिया था कंगाल

चार दशक… 250 से ज्यादा फिल्में… जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) इंडस्ट्री के उन उम्दा कलाकारों में से एक हैं जो किसी भी किरदार में ढलना जानते हैं। अभिनय के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है।

जैकी श्रॉफ ने राम लखन, आज का दौर, त्रिमूर्ति, बॉर्डर, बंधन समेत कई फिल्मों में काम किया है। आज भी वह फिल्मों में छोटे से रोल में जान डाल देते हैं। सिनेमा में बतौर अभिनेता उन्होंने खूब सफलता हासिल की, लेकिन जब निर्माता बनने चले तो उन्हें अपने घर का बिस्तर तक बेचना पड़ गया।

सुपरफ्लॉप हुई थी कटरीना की पहली फिल्म
कटरीना कैफ स्टारर फिल्म बनाने के चक्कर में जैकी श्रॉफ पूरी तरह कंगाल हो गए थे। घर का सारे फर्नीचर तक बेचना पड़ गया था, यहां तक कि बिस्तर भी। यह फिल्म न केवल सुपरफ्लॉप रही, बल्कि खूब विवादों में भी रही।

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो 2003 में रिलीज हुई बूम (Boom)। कैजाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण जैकी और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे विवादित फिल्म रही थी।

कर्ज में डूब गए थे जैकी श्रॉफ
इस फिल्म की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ कंगाल हो गए थे और कर्ज में डूब गए थे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी ने फिल्म की सफलता के बाद कहा था-

जैकी श्रॉफ को बेचना पड़ गया था घर का बिस्तर
जब जैकी इस मुश्किल घड़ी से गुजर रहे थे, उस वक्त टाइगर बहुत छोटे थे। एक बार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने उस फेज को याद करते हुए जीक्यू को दिए इंटरव्यू में कहा था-

विवादित रही थी फिल्म
बूम मूवी से कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, पद्मा लक्ष्मी भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म में बोल्ड सीन्स के लिए कटरीना और अमिताभ को बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button