मनोरंजन

बॉस सीजन 19 के घर में नेहल से बसीर अली-जीशान कादरी की हुई भयकंर लड़ाई

विवादित शो बिग बॉस 19 के घर में हर वीकेंड का वार के बाद नया ड्रामा शुरू हो जाता है। वीकेंड का वार में कुछ ऐसे टास्क होते हैं जो घरवालों के बीच लड़ाई का कारण बन जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। शो में नेहल चुडासमा की बसीर अली और जीशान कादरी के साथ बड़ा झगड़ा होने की खबर आ रही है।

सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद से ही नेहल दूसरे ग्रुप की तारीफों के पुल बांध रही हैं, यहां तक कि उन्हीं के साथ बैठ रही हैं। वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने उनसे कहा था कि वह किन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतारना है और उन्होंने बिना झिझक तीन कंटेस्टेंट्स का नाम लिया जिसमें से एक उनका करीबी दोस्त रह चुका है।

नेहल के चक्कर में भिड़े दो ग्रुप
यह कंटेस्टेंट्स थे तान्या मित्तल, बसीर अली और जीशान कादरी। सलमान ने नेहल को करेक्ट किया कि वह सीक्रेट रूम में बार-बार अमाल मलिक का नाम ले रही थीं, लेकिन उन्होंने उन्हें कुछ नहीं कहा। खैर, बसीर और जीशान से पंगा शायद नेहल को भारी पड़ जाए। बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, वीकेंड का वार के बाद नेहल की बसीर और जीशान के साथ गंदी लड़ाई हो गई है।

अशनूर-अभिषेक भी लड़ाई में कूदे
बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले बीबी तक के पेज के मुताबिक, नेहल की बसीर और जीशान से लड़ाई हुई जिसमें अभिषेक बजाज और अशनूर कौर भी कूद पड़े और फिर उनके बीच जंग छिड़ गई।

फरहाना छोड़ देंगी कैप्टेंसी?
नेहल से लड़ाई के बाद जीशान कादरी ने फरहाना भट्ट से कैप्टेंसी छोड़ने के लिए कहा। जीशान ने फरहाना से कहा, “ये कैप्टेंसी तुम्हें भीख में मिली है। मैं होता तो इसी वक्त यह छोड़ देता। ये भीख वाली चीज नहीं चाहिए।” अब फरहाना जीशान की बात से प्रभावित होकर कैप्टेंसी छोड़ती हैं या नहीं, अब आने वाले एपिसोड में यह पता चलेगा। लड़ाई वाला एपिसोड सोमवार को आएगा।

Related Articles

Back to top button