26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती है पैसा, भारत-पाक मैच पर छिड़ा सियासी घमासान

एशिया पर 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों के बीच कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
दरअसल, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशान साधा। ओवैसी ने पूछा कि क्या इस मैच से होने वाला आर्थिक लाभ पहलगाम में मारे गए 26 लोगों की जान से अधिक महत्वपूर्ण है।
सरकार पर बरसे ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उन सभी से मेरा सवाल है कि क्या आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने की शक्ति नहीं है।
ओवैसी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या मैच से कमाया गया पैसा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए 26 नागरिकों की जान से ज्यादा कीमती है।