आज ही के दिन माही की तकनीक के आगे पस्त हुआ था पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में आज यानी 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच होना है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल करना चाहेंगी और पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 मासूमों की जान का बदला भी क्रिकेट के मैदान पर लेना चाहेगी।
हालांकि, इस मैच को भारतीय फैंस बॉयकॉट करने की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ये मैच हर हाल में खेला जाएगा।
खास बात ये है कि 14 सितंबर की तारीख भारतीय फैंस के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि इसी तारीख को 2007 टी20 विश्व कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
वो मैच काफी स्पेशल था, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बॉल आउट मैच में मात दी थी। इतना ही नहीं, ये एमएस धोनी की कप्तानी का पहला मैच भी था, जिसमें उनकी तकनीक को देखकर ये पता चल गया था कि अब एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है।
IND vs PAK Bowl Out मैच की कहानी
दरअसल, 14 सितंबर 2007 में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 विश्व कप का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। फिर मैच का फैसला बॉल आउट से निकला। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान के सामने ये जंग बिल्कुल भी आसान नहीं थी।
मैच में भारत (India vs Pakistan On this day) ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन का स्कोर बनाया था , जिसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर भी 141 ही रहा। मैच टाई होने के बाद बॉल आउट शुरू किया गया।
बॉल आउट में होता ये था कि दोनों टीमों के पांच-पांच गेंदबाजों को बिना बैटर के स्टंप पर विकेट गिराने को कहा गया। जो भी टीम के गेंदबाज सबसे ज्यादा बार विकेट गिरा लेंगे, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया ने बॉल आउट में 3-0 से जीत दर्ज की। भारत के तीन गेंदबाजों ने स्टंप्स को हिट किया था।