देश-विदेश

कांग्रेस ने वीटी बलराम को हटाए जाने की खबरों को किया खारिज, सोशल मीडिया पोस्ट पर दी सफाई

केपीसीसी प्रमुख सन्नी जोसेफ ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किए जाते हैं, उन्हें एक पेशेवर टीम तैयार करती है। ये लोग कांग्रेस समर्थक हैं और बलराम व्यक्तिगत तौर पर ऐसे पोस्ट नहीं करते। उन्होंने कहा कि मीडिया ने इसे गलत तरीके से पेश किया और यह प्रचारित किया कि पोस्ट खुद वीटी बलराम ने किया है।

केरल कांग्रेस ने सोमवार को यह साफ किया कि पार्टी के डिजिटल मीडिया सेल के चेयरमैन और पूर्व विधायक वीटी बलराम को उनके पद से नहीं हटाया गया है। यह स्पष्टीकरण उस विवादित पोस्ट के बाद आया है, जिसमें ‘बीड़ी और बिहार’ का जिक्र किया गया था और जिसे लेकर पार्टी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख सन्नी जोसेफ ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किए जाते हैं, उन्हें एक पेशेवर टीम तैयार करती है। ये लोग कांग्रेस समर्थक हैं और बलराम व्यक्तिगत तौर पर ऐसे पोस्ट नहीं करते। उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ हिस्सों ने इसे गलत तरीके से पेश किया और यह प्रचारित किया कि पोस्ट खुद वीटी बलराम ने किया है।

‘वीटी बलराम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं’
सन्नी जोसेफ ने आरोप लगाया कि सीपीआई(एम) के नेता और कुछ मीडिया संस्थान इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बलराम की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘वीटी बलराम ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है। वह अब भी डिजिटल मीडिया सेल के चेयरमैन और केपीसीसी के उपाध्यक्ष हैं।’ हालांकि, जोसेफ ने यह भी बताया कि आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया सेल के पुनर्गठन पर विचार किया जा रहा है।

विवादित पोस्ट और माफी
केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से हाल ही में एक पोस्ट किया गया था जिसमें ‘बीड़ी और बिहार’ का जिक्र था। यह पोस्ट जीएसटी सुधारों को लेकर किया गया था। इसके सामने आते ही राजनीतिक बवाल मच गया। भाजपा समेत कई उत्तर भारतीय नेताओं ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। इसके बाद पार्टी ने तुरंत पोस्ट हटा दिया और सोशल मीडिया टीम की ओर से माफी मांगी। सन्नी जोसेफ ने शनिवार को माना था कि यह पोस्ट गलत और लापरवाही भरा था। उन्होंने कहा कि यह मामला बलराम से भी चर्चा में लाया गया था।

कांग्रेस का सीधा आरोप
सन्नी जोसेफ ने आरोप लगाया कि सीपीआई(एम) और उससे जुड़े कुछ मीडिया समूह कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इन दुष्प्रचारों को पूरी तरह खारिज करते हैं। यह हमारे नेताओं को बदनाम करने की एक सोची-समझी साजिश है।’ इस विवाद के बाद कांग्रेस अब अपने सोशल मीडिया सेल को मजबूत और संगठित करने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न हों।

Related Articles

Back to top button