सहारा समूह के खिलाफ ईडी की ₹1.74 लाख करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग चार्जशीट

साल 2023 में जब सहारा इंडिया के फाउंडर सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की आयु में निधन हुआ तो तब भी लोगों के मन सवाल था क सहारा (Sahara India refund status) में फंसी रकम कैसे मिलेगी?
अब जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा परिवार के सदस्यों (ED chargesheet on Sahara Pariwar) और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है, तो फिर वही सवाल खड़ा हो गया है! दरअसल रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और उनके बेटे सुशांतो रॉय पर 1.74 लाख करोड़ रुपये के हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है।
मां और बेटे के अलावा जेपी वर्मा, अनिल अब्राहम और मामले के अन्य आरोपियों के नाम शामिल हैं। जो कि कंपनी के कुछ अधिकारी हैं।
ईडी ने कोलकाता स्थित धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में अपना आरोपपत्र दाखिल किया है। ईडी के अनुसार, सुशांतो रॉय पूछताछ में शामिल नहीं हुए और लापता हैं। अब उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट हासिल करने के प्रयास चल रहे हैं।