मुकेश अंबानी की इस बात से खुश हुए निवेशक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 29 अगस्त शुक्रवार को गिरावट आई, लेकिन इसके बाद से मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली इस कंपनी के स्टॉक्स में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 2 सितंबर को कंपनी के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1376 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस तेजी की वजह चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से किए गए अहम ऐलान हैं।
कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में हुए अहम ऐलान और उस पर ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद आई है। दरअसल, मुकेश अंबानी ने कंपनी की 48वीं एजीएम में कई अहम घोषणाएं कीं, इनमें सबसे प्रमुख जियो का आईपीओ और नई कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस शुरू करने का ऐलान शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के शेयरों पर टारेगट प्राइस बढ़ा दिया है। आइये आपको बताते हैं देशी और विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज के टारगेट प्राइस क्या हैं।
Reliance Industries के शेयरों पर टारगेट प्राइस
-ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर Outperform Rating को बरकरार रखा है, और 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
Nuvama ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 1733 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखी है, और ₹1,701 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है।