मुकेश अंबानी की जियो लाएगी भारत का सबसे बड़ा आईपीओ ,कहीं नहीं टिकेगा हुंडई

रिलायंस जियो के आईपीओ में सभी निवेशकों की नजर टिकी हुई है। इस आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। इस आईपीओ की वैल्यू 30 हजार करोड़ रुपये होगी।
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस जियो आईपीओ को लेकर कई तथ्य बताए हैं।
क्या-क्या बताया?
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड की इक्विटी वैल्यू करीब 11.9 करोड़ रुपये है।
अगर इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी की बात करें, तो ये 7.91 लाख करोड़ रुपये है।
इसके अलावा इक्विटी और डेट करीब 151 बिलियन डॉलर है।
मोतीलाल ओसवाल ने क्यों किया ऐसा दावा?
शेयर बाजार को नियंत्रित करने वाली सेबी ने बड़े आईपीओ के लिए पब्लिक ऑफर 5 फीसदी से कम कर 2.5 फीसदी कर दिया है। इस तर्क को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।
इससे पहले हुंडई इंडिया के आईपीओ को देश का सबसे आईपीओ होने का पद हासिल था। इस आईपीओ ने साल 2024 में 27 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे।
कब आएगा Reliance Jio का आईपीओ?
हाल ही में हुए रिलायंस ने अपने एजीएम मीटिंग में आईपीओ को लेकर कई जरूरी बातें बताई। इसके साथ ही उन्होंने ये भी रिवील किया कि रिलायंस जियो कब तक अपना आईपीओ ला सकती है। कंपनी ने बताया कि वे अपना ये आईपीओ अगले साल यानी 2026 की पहली तिमाही को ला सकती है।