उत्तर प्रदेश : गोदाम में मिली 80 लाख की दवाएं…बिल से ज्यादा भंडारण

आगरा में औषधि विभाग और एसटीएफ की टीम ने फव्वारा स्थित एमएसवी मेडी प्वाइंट के गोदाम पर छापा मारा। यहां जांच में अभी तक कई कंपनियों की 80 लाख रुपये की दवाएं मिल चुकी हैं। जांच करने पर बिल से ज्यादा भंडारण मिला है। टीम दवाओं, बिल और बैच नंबर का मिलान कर रिपोर्ट बना रही है। ये बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल की ही फर्म है।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल की एक और फर्म का पता चला। ये फर्म एमएसवी मेडी प्वाइंट है। इसका गोदाम भी फव्वारा में स्थित है। इसमें बृहस्पतिवार से जांच चल रही है। शुक्रवार तक यहां औषधि विभाग और एसटीएफ की टीम को जांच में अभी तक 80 लाख रुपये की दवाएं मिल चुकी हैं। इनके बिल भी मिले हैं।
प्रारंभिक जांच में बिल से ज्यादा का भंडारण प्रतीत हो रहा है। इन सभी दवाओं की सूची बनाई जा रही है। इसमें कंपनी का नाम, बैच नंबर, निर्माता का नाम, पता समेत सभी जानकारी की सूची बना रहे हैं। इन सभी दवाओं के बिल भी खंगाले जा रहे हैं। यहां कंप्यूटर समेत अन्य रिकाॅर्ड भी मिले हैं, इनको जब्त कर लिया है। जांच अभी चल रही है।
कई कंपनियों की हैं दवाएं, जांच के लिए भरे तीन नमूने
सहायक आयुक्त औषधि ने बताया कि गोदाम में कई कंपनियों की दवाओं का भंडारण मिला है। इसमें एंटीबायोटिक, जुकाम-खांसी, बुखार, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एंटी एलर्जिक समेत अन्य मर्ज की दवाएं हैं। शुक्रवार को जांच के लिए एक नमूना लिया है, अब तक यहां से तीन नमूने लिए जा चुके हैं। गोदाम की अभी जांच जारी है। इसके बाद ही अंतिम रिपोर्ट बनेगी।