सेहत

क्‍या आप भी सर्दी-जुकाम और डेंगू के लक्षणों में हो जाते हैं कन्‍फ्यूज?

बरसात का मौसम भले ही सुहावना लगता हो, लेक‍िन ये अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लेकर आता है। इन द‍िनों द‍िल्‍ली का मौसम भी कुछ ऐसा हो रखा है। कभी धूप तो कभी तेज बार‍िश ने लोगों की द‍िक्‍कतें बढ़ा दी हैं। लोगों में बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, छींक या खांसी जैसी तकलीफें देखने को मिल रहीं हैं।

दिक्कत तब होती है जब ये लक्षण जुकाम से मिलते-जुलते होते हैं और लोग समझ नहीं पाते कि परेशानी मामूली जुकाम की है या फिर मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया या मलेरिया का संकेत। कई बार लक्षणों को लेकर भ्रम हो जाता है। अगर किसी को बुखार और बदन दर्द हो और साथ ही मच्छर ने काटा हो, तो मन में डर आ सकता है कि ये डेंगू तो नहीं या कोई वायरस इंफेक्शन तो नहीं?

कॉमन कोल्ड (साधारण जुकाम)
कॉमन कोल्ड यानी वायरल इन्फेक्शन के आम लक्षण होते हैं-

  • नाक बहना या बंद होना
  • छींक आना
  • गले में खराश
  • खांसी
  • हल्का सिर दर्द और हल्का बदन दर्द
  • कभी-कभी हल्का बुखार

आमतौर पर ये लक्षण दो से तीन दिन में ज्यादा महसूस होते हैं और एक हफ्ते में ठीक होने लगते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि कॉमन कोल्ड के लक्षण ज्यादातर सांस से जुड़े रहते हैं और इनमें त्वचा पर कोई दाने या घाव नहीं होते हैं।

मच्छर का सामान्य काटना
साधारण मच्छर काटने पर त्वचा पर एक छोटा सा लाल उभार होता है। खुजली की समस्‍या भी होती है। और तो और कभी-कभी हल्की सूजन भी आ जाती है। ये त्वचा की सामान्य प्रतिक्रिया है और अपने आप ठीक हो जाती है। कुछ लोगों में सूजन ज्यादा हो सकती है या फफोले जैसे दाने हो सकते हैं, लेकिन सिर्फ काटने से शरीर में तेज बुखार या बहुत ज्यादा दर्द होना आम नहीं है।

Related Articles

Back to top button