पर्यटन

आपकी ट्र‍िप को यादगार बना देगी जापान की फ्यूचर ट्रेन

जापान हमेशा से एक समृद्ध देश रहा है। जापान का शहर क्योटो अपनी परंपरा और नयेपन के लिए जाना जाता है। अब यहां खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक और खास जगह खुल गई है। ज‍िसका नाम है फ्यूचर ट्रेन रेस्‍टोरेंट। ये कोई साधारण जगह नहीं, बल्कि एक पुरानी ऊंची रेल लाइन पर बनी रेस्टोरेंट ट्रेन है, जो इस हफ्ते क्योटो के उमेकोजी इलाके में खुली है।

फ्यूचर ट्रेन में एंट्री करना मानो किसी कहानी की शुरुआत जैसा लगता है। यहां टिकट गेट से गुजरते ही आप एक प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं और उसके बाद शुरू होती है आपकी जर्नी टू द फ्यूचर। आपको बता दें क‍ि ये रेस्‍टोरेंट तीन डिब्बों में बना है, जिनमें से फिलहाल दो और तीन नंबर के डिब्बे ही खुले हैं। तो अगर आप क्योटो घूमने जा रहे हैं और कुछ अलग एक्‍सपीर‍ियंस लेना चाहते हैं, तो ये ट्रेन-रेस्टोरेंट एक दिलचस्प ठिकाना हो सकता है। यहां एक साथ कला, खाना और पुरानी ट्रेन का नॉस्टैल्जिया महसूस किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button