आज जन्माष्टमी के बावजूद किन-किन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक

16 अगस्त, शनिवार के दिन यानी आज जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ये हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है। यहीं कारण है कि आज के दिन लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि देश में कुछ राज्य ऐसे भी है, जहां आज बैंक सामान्य तौर पर काम करेंगे।
कहां खुले रहेंगे बैंक?
आज यानी जन्माष्टमी के दिन दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, गोवा,हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश, में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक सामान्य तौर पर काम करेंगे।
वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, जम्मू, श्रीनगर और चंडीगढ़ में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
आने वाले दिन कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
16 अगस्त- वहीं पारसी नव वर्ष के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
26 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण कर्नाटक और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
27 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी की वजह से आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक बंद रहने वाले हैं।
28 अगस्त- इस दिन नुआखाई की वजह से ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं।
बैंक बंद होने के बाद भी कैसे करें काम?
इस डिजिटल जमाने में आप बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन माध्यम जैसे वेबसाइट या ऐप के जरिए पूरा कर सकते हैं। आज कई बैंक ऑनलाइन ही काफी सारी सुविधा दें देती हैं। इसके साथ ही अगर आप कैश निकालने जैसा काम करना चाहते हैं, तो एटीएम के जरिए ये पूरा हो सकता है।