5000 और 10,000 रुपये 20 साल निवेश करने पर कितना बनेगा फंड, देखें पूरी कैलकुलेशन

म्यूचुअल फंड एसआईपी को आज सभी अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं। इससे आप छोटी किस्तों से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। वैसे तो म्यूचुअल फंड में निवेश करने के कई और तरीके हैं। लेकिन आज हम खास तौर पर एसआईपी के बारे में बात करेंगे।
आइए जानते हैं कि 5000 और 10,000 रुपये की एसआईपी से 20 साल बाद कितना फंड बनेगा?
कैलकुलेशन
निवेश रकम- 5000 रुपये
रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई व्यक्ति 5000 रुपये की एसआईपी करता है, तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से उसे 20 सालों बाद 45,99,287 रुपये मिलेंगे। वहीं इन 20 सालों में निवेशक द्वारा 12 लाख रुपये जमा कर दिए गए होंगे। इन 20 सालों में निवेशकों को 33,99,287 रुपये रिटर्न के रूप में मिलेंगे।
निवेश रकम- 10,000 रुपये
रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई हर महीने 20 साल तक 10 हजार रुपये की एसआईपी करता है, तो 12 फीसदी रिटर्न के अनुसार उसे 20 साल बाद 91,98,574 रुपये मिलेंगे। ये रकम लगभग 1 करोड़ रुपये के बराबर है। इन 20 सालों में निवेशकों द्वारा 24 लाख रुपये निवेश किए गए होंगे। वहीं इन 20 सालों में निवेशकों को 67,98,574 रुपये रिटर्न के रूप में मिल जाएगा।
SIP निवेश से मिलते हैं ये फायदे
कम्पाउंडिंग का फायदा
एसआईपी में निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं, तो ही आपको एसआईपी में फायदा मिलता है। आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा कम्पाउंडिंग का फायदा होगा।
निवेश की कोई सीमा नहीं
एसआईपी में आप जितना चाहे, उतना निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ये ध्यान रखें की पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन हो। जिसका मतलब हुआ कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश किया हो। ताकि आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का इतना असर ना हो।
100 रुपये से शुरू करें निवेश
एसआईपी म्यूचुअल फंड को आप महज 100 रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। वहीं जब चाहे, इस लिमिट को बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश को लेकर कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है।