खेल

शुभमन गिल ने बैक-टू-बैक जड़ा शतक, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल की इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म जारी है।

उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी शतक ठोककर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। आइए एक नजर डालते हैं गिल के उन रिकॉर्ड्स की जो उन्होंने एजबेस्टन में शतक जड़ने के साथ ही बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 रन की नाबाद पार खेली। यह उनका बतौर कप्तान दूसरा शतक रहा।

इससे पहले गिल ने लीड्स में शतकीय पारी खेली थी। इस शतक के साथ ही गिल अब विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर के साथ उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले दो टेस्ट में शतक जड़े।

गिल इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

उन्होंने (Shubman Gill) मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी अपना नाम दर्ज कराया है।

शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

गिल का ये 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा, जबकि धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15 शतक जड़े।

गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में ये कारनामा किया था।

अगर बात करें दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की तो भारतीय टीम ने ,स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिस (114*) और रवींद्र जडेजा (41) रन बनाकर नाबाद लौटे।

Related Articles

Back to top button