US से वेटिकन और यरुशलम तक क्रिसमस, पोप लियो XIV और राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए ये संदेश
दुनिया भर के तमाम हिस्सों में क्रिसमस अलग-अलग रंगों में दिखा, न्यूयॉर्क में आइस स्केटिंग, उत्तरी आयरलैंड में ठंडे समुद्र में चैरिटी स्विमिंग और फ्लोरिडा में सांता क्लॉज बने सर्फर लहरों पर सवार दिखे। वहीं पोप लियो XIV और राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस मौके पर शांति के संदेश दिए हैं।
करीब दो साल तक युद्ध की छाया में सिमटे रहने के बाद इस बार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बेथलेहम में फिर रौनक लौटी। हजारों लोग मैन्जर स्क्वायर पहुंचे, जहां क्रिसमस ट्री दोबारा लगाया गया। यह वही जगह है, जहां ईसाई मान्यता के अनुसार ईसा मसीह का जन्म हुआ था। गाजा युद्ध के दौरान यहां उत्सव रद्द कर दिए गए थे और मैन्जर स्क्वायर में मलबे और कांटेदार तारों के बीच शिशु यीशु की प्रतीकात्मक झांकी रखी गई थी। इस साल वह दृश्य बदला, हालांकि संघर्ष की यादें अभी भी ताजा हैं।
उधर वेटिकन में, अमेरिका से आने वाले पहले पोप, पोप लियो 14वें, ने सेंट पीटर्स बेसिलिका में अपना पहला मिडनाइट मास कराया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि क्रिसमस की कहानी हमें सिखाती है कि ईश्वर कमजोर और असहाय रूप में भी मानवता को नई ताकत दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘गरीबों के दुख के सामने ईश्वर एक निस्सहाय शिशु को भेजते हैं, ताकि वही दोबारा उठ खड़े होने की शक्ति बने।’
बेथलेहम में लौटती रौशनी
होली लैंड के शीर्ष कैथोलिक नेता कार्डिनल पियरबातिस्ता पिजाबाला ने यरुशलम से बेथलेहम तक पारंपरिक जुलूस के साथ क्रिसमस समारोह की शुरुआत की। उन्होंने ‘रोशनी से भरे क्रिसमस’ का आह्वान किया और बताया कि वे गाजा के छोटे से ईसाई समुदाय का संदेश भी साथ लाए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सब मिलकर रोशनी बनने का फैसला करें। बेथलेहम की रोशनी पूरी दुनिया की रोशनी है।’ हालांकि जश्न के बीच हकीकत भी कड़वी है। बेथलेहम की लगभग 80 फीसदी आबादी पर्यटन पर निर्भर है। युद्ध के चलते बेरोजगारी 14 फीसदी से बढ़कर 65 फीसदी तक पहुंच गई। करीब 4,000 लोग रोजगार की तलाश में शहर छोड़ चुके हैं, जिससे ईसाई समुदाय के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ी है।
अंधेरे में उम्मीद बरकरार
स्थानीय टूर गाइड जॉर्जेट जैकमैन ने कहा, ‘आज खुशी का दिन है। यह सामान्य जीवन की वापसी की शुरुआत है।’ युद्ध के दौरान उन्होंने और उनके पति ने फलस्तीनी हस्तशिल्प बेचने की एक वेबसाइट शुरू की, ताकि बेरोजगार लोगों की मदद हो सके। फ्रांस से आई पर्यटक मोना रीवर ने कहा, ‘क्रिसमस का मतलब है, बहुत अंधेरे हालात में भी उम्मीद।’
दुनिया भर में क्रिसमस की धूम
नाजरेथ में परंपरागत परेड लौटी, गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मास हुआ और सीरिया के दमिश्क के पास एक चर्च में हमले के बाद भी श्रद्धालु जुटे। वेटिकन में करीब 6000 लोग बेसिलिका के अंदर और 5000 बाहर स्क्रीन पर मास देखते नजर आए।
बच्चों से फोन पर बात करते दिखे ट्रंप, ‘बैड सांता’ का जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस ईव पर बच्चों से फोन पर बातचीत की। वे और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप NORAD के जरिए सांता क्लॉज की ‘यात्रा’ ट्रैक करने की परंपरा में शामिल हुए। बातचीत के दौरान ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देश में कोई ‘बैड सांता’ घुसपैठ न करे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी के स्टॉकिंग में कोयला आ जाए, तो वह भी ‘इतना बुरा नहीं’ है, हालांकि बच्चों ने तुरंत कहा कि उन्हें कोयला नहीं, खिलौने चाहिए। एक बच्चे से कुकीज को लेकर बात करते हुए ट्रंप बोले, ‘सांता थोड़े गोल-मटोल होते हैं, उन्हें कुकीज पसंद आएंगी।’ इस बार ट्रंप का मूड हल्का-फुल्का रहा और बातचीत हंसी-मजाक से भरी रही।



