उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी मे सर्दी और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में चल रही गलन भरी पछुआ लोगों की ठिठुरन बढ़ा रही है, तो वहीं तराई के इलाकों में घने कोहरे की वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

माैसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दो-तीन दिनों तक रात में पारे का गिरना और तराई इलाकों में सुबह शाम कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। मंगलवार को सुबह प्रदेश के तराई में कोहरे की घनी चादर छाई रही और कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं बहराइच में दृश्यता 50 मीटर और गोरखपुर में 100 मीटर दर्ज हुई।

मंगलवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ बरेली सबसे ठंडा रहा। वहीं अयोध्या में रात का तापमान 7 डिग्री और अमेठी में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में बुधवार से विक्षोभ का असर खत्म जाएगा और अच्छी धूप खिलेगी।

ठंडी पछुआ के असर से प्रदेश में अगले दो दिनों में रात के पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। वहीं धूप खिलने से दिन के पारे में मामूली बढ़त आ सकती है।

ठंडी हवा पर भारी पड़ी तीखी धूप
राजधानी में मंगलवार को रूखी पछुआ हवाएं चलीं। इन हवाओं के असर से सुबह और शाम में ठंड और गलन रही, लेकिन दिन में तीखी धूप ने ठंड को हावी नहीं होने दिया। सुबह-शाम धुंध और कोहरे का असर भी देखने को मिला। माैसम विभाग का कहना है कि ठंडी पछुआ के असर से आने वाले दो-तीन दिन में रात के तापमान में गिरावट आने की संकेत हैं।

ठंड के साथ राजधानी की हवा भी खराब हो रही है। मंगलवार को लालबाग का वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 दर्ज हुआ जो सेहत के लिए खराब माना जाता है। तालकटोरा की हवा भी ऑरेंज जोन में रही। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ठंडी पछुआ के असर से अब ठंड में धीमे-धीमे इजाफा होगा। मंगलवार को दिन का तापमान 0.9 डिग्री की बढ़त के साथ 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात का पारा 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

लखनऊ की हवा का हाल
लालबाग- 264 – ऑरेंज- खराब
तालकटोरा- 202 – ऑरेंज- खराब
अलीगंज – 173- पीला- मध्यम
गोमतीनगर- 150 -पीला- मध्यम
बीबीएयू- 138 -पीला- मध्यम

Related Articles

Back to top button