खेल

क्या 2027 विश्वकप में खेलेंगे रोहित-कोहली? 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत की 17 रन की जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इस समय ध्यान 2027 विश्व कप पर नहीं बल्कि इन दोनों खिलाड़ियों के वर्तमान शानदार प्रदर्शन पर होना चाहिए।

कोहली की पारी पर खास प्रतिक्रिया

कोटक ने विराट कोहली की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की और कहा, ‘यह एक बेहतरीन पारी थी। उन्होंने जिम्मेदारी ली और शानदार बल्लेबाजी की। यह उनका 52वां वनडे शतक है, वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि कोहली फिट हैं और किसी तरह की चोट की चिंता नहीं है।

रोहित-कोहली की मौजूदगी टीम के लिए क्यों अहम?

कोटक ने आगे कहा, ‘रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में हों तो बड़ा फर्क पड़ता है। उनकी साझेदारी और अनुभव मैच बदल देता है।’ रांची मुकाबले में इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों की भूमिका ने भारत को मजबूत शुरुआत देने में अहम योगदान दिया।

2027 विश्व कप को लेकर बोले कोच

जब कोच से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित और कोहली के भविष्य पर सोचना चाहिए, तो कोटक ने इसे पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं लगता कि अभी भविष्य पर चर्चा की जरूरत है। दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी फिटनेस और प्रदर्शन खुद बोलते हैं। मुझे नहीं पता कि हमें इन सब (भविष्य) पर गौर करने की जरूरत क्यों है। वह वाकई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि हमें उसके भविष्य के बारे में बात करने की जरूरत है।’

भारत ने जीता मुकाबला

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। रविवार को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा अर्शदीप को दो और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button