उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी: सीएम योगी के नाम खून से लिखा पत्र, फिर भी न हुई सुनवाई

आगरा के बिचपुरी के गांव कराहरा में पशु सेवा केंद्र पर चल रहे बेमियादी धरने के दसवें दिन बृहस्पतिवार से सरकारी धन की रिकवरी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरनारत पांच लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी डालचंद भैया, भोला चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, चौधरी मदन मोहन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

धरने का नेतृत्व कर रहे पुष्पेंद्र सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. (यूपीसीएलडीएफ) ने वर्ष 2017-18 में कराहरा गांव में पशु सेवा केंद्र का निर्माण कराया था। आरोप है कि इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था। इसी वजह से कार्यदायी संस्था ने पशु सेवा केंद्र को विभाग को नहीं सौंपा। यह भवन अब खंडहर हो चुका है।

वहीं, गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, जो बदहाल पड़ा है। पिछले शुक्रवार को चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ने पशु सेवा केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और रिकवरी की मांग करते हुए सीएम योगी के नाम खून से खत लिखा था।

पत्र एसडीएम को सौंपा था, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक भूख हड़ताल और धरना जारी रहेगा। धरने में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर उपाध्याय, राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सारस्वत, सौरभ शर्मा, राकेश चौधरी, चंद्र मोहन, लल्लू प्रधान, दामोदर हवलदार, मुकेश, बनवारी लाल, कृष्णपाल आदि रहे।

Related Articles

Back to top button