देश-विदेश

श्रीलंका बस दुर्घटना, 1000 फीट से ज्यादा गहरी खाई में गिरी; 15 लोगों की मौत

दक्षिणी श्रीलंका के उवा प्रांत के बादुल्ला जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे दक्षिणी शहर तांगाले से 30 से ज्यादा लोगों का एक समूह पिकनिक पर निकला था। तभी उनकी बस एला शहर में 1000 फीट से ज्यादा गहरी खाई में गिर गई।

सामने से आ रही जीप से टकरा गई थी बस
जानकारी के मुताबिक, बस सड़क की रेलिंग से टकराने और नीचे गिरने से पहले एक सामने से आ रही जीप से टकरा गई थी। मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं। ये सभी तांगाले शहरी परिषद की कर्मचारी थीं।

कई की हालत गंभीर
रिपोर्ट के अनुसार, सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय निवासियों की ओर से बचाव कार्य किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बादुल्ला टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button