‘रूस के युद्धविराम से इनकार ने हालात जटिल किए’, ट्रंप से मुलाकात से एक दिन पहले बोले जेलेंस्की

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली अहम मुलाकात से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि रूस युद्ध विराम के कई आह्वानों को खारिज कर रहा है। उसने अभी तक यह भी तय नहीं किया है कि वह हत्याएं कब रोकेगा। हमले कब बंद करेगा।’
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की ओर से युद्धविराम को स्वीकार न करने से संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास जटिल हो गए हैं। मॉस्को के तीन साल से भी ज्यादा समय से चल रहे संघर्ष को रोकने की अपील को बार-बार रूस दरकिनार कर रहा है। शनिवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘हम देखते आए हैं कि रूस युद्धविराम के कई आह्वानों को ठुकरा रहा है। अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि वह खूनखराबा कब रोकेगा। इससे स्थिति और जटिल होती जा रही है। अगर उनमें हमलों को रोकने के एक साधारण आदेश को लागू करने की इच्छाशक्ति नहीं है तो रूस को दशकों तक अपने पड़ोसियों के साथ कहीं अधिक शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को लागू करने की इच्छाशक्ति बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।’
इस बीच यूक्रेन पर नॉर्डिक बाल्टिक आठ के नेताओं का संयुक्त वक्तव्य को लेकर जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘समर्थन के लिए धन्यवाद! आपका बयान वास्तव में स्थायी और विश्वसनीय शांति के लिए अहम हैं। हम देख रहे हैं कि रूस युद्धविराम के कई आह्वानों को ठुकरा रहा है और अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि वह कब तक हत्याएं रोकेगा। इससे स्थिति और जटिल हो जाती है, लेकिन हम सब मिलकर शांति और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। हत्याएं रोकना युद्ध रोकने का एक महत्वपूर्ण तत्व है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज, पूरे दिन भागीदारों के साथ समन्वय जारी रहा। कल, बैठकें भी पहले से ही निर्धारित हैं। हम सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ होने वाली बैठक की तैयारी कर रहे हैं। मैं निमंत्रण के लिए आभारी हूं। यह जरूरी है कि सभी इस बात पर सहमत हों कि सभी विवरणों को स्पष्ट करने और यह निर्धारित करने के लिए नेताओं के स्तर पर बातचीत होनी चाहिए कि कौन से कदम जरूरी हैं और कारगर होंगे। हम यूक्रेन में नॉर्डिक-बाल्टिक भागीदारों के सैद्धांतिक बयान का स्वागत करते हैं। उनकी अत्यंत महत्वपूर्ण सहायता के लिए आभारी हैं। सभी की एकता सभी को मजबूत बनाती है!’
इससे पहले रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम बैठक हुई थी। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान भी जारी किया था। इस दौरान पुतिन ट्रंप के बातों से कुछ हदतक सहमत भी दिखे थे। ट्रंप ने भी कहा था कि बैठक काफी उत्पादक रही।
ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की
पुतिन के बाद सोमवार को ट्रंप यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत के बाद ही जेलेंस्की ने अमेरिका जाकर ट्रंप से मिलने की बात कही। यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप की शांति की कोशिशों का स्वागत किया है, लेकिन यह भी कहा कि वे यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे और रूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाएंगे।