आजादी का जश्न एंटरटेनमेंट से होगा भरपूर

15 अगस्त का दिन हर भारतवासी के लिए बेहद खास रहता है। भारत की आजादी के खास जश्न इसी दिन मनाया जाता है। सिनेमा जगत से भी स्वतंत्रता दिवस के लिए खास तैयारी की जाती है और हर साल सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट फिल्में-वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। इस आधार पर आइए जानते हैं कि इस बार 15 अगस्त के मौके पर कौन-कौन से थ्रिलर रिलीज किए हैं।
वॉर 2
सिनेमाघरों में इस साल के आजादी का जश्न दोगुना करने के लिए सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 को रिलीज किया गया है। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी संग ऋतिक वॉर का सीक्वल लाए हैं। 14 अगस्त यानी आज से ये स्पाई थ्रिलर आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
कूली
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहां पीछे रहने वाले थे। निर्देशक लोकेश कनगराज संग उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी कूली आज से बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी हैं। इस मल्टी स्टारर एक्शन थ्रिलर में आपको बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की भी झलक देखने को मिलेगी।
तेहरान
जब बात 15 अगस्त रिलीज की जाए तो उस मामले में अभिनेता जॉन अब्राहम को कौन भूल सकता है। सिनेमाघर न सहीं इस बार वह ओटीटी पर देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली फिल्म तेहरान लेकर आए हैं, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर आए इसे आज से ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं।